भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh ) अपनी एक्टिंग के जरिए लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं। बिहार में एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हैं। उनकी फिल्में रिलीज होते ही हिट जाती हैं। एक्ट्रेस के चाहनेवाले उनकी फिल्मों का दिल थामकर इंतजार करते हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही हैं। अक्षरा की मुतिबतें बढ़ने वाली हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस के पटना वाले घर के बाहर उनके फरार होने का नोटिस चिपका दिया गया है।
पटना पुलिस ने अक्षरा सिंह (Akshara Singh ) के कंकड़बाग स्थित आवास पर एक नोटिस चिपका है। जिसके मुताबिक उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है। लेकिन वो दिए गए वक्त पर हाजिर नहचीं होती हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती ह। पोस्टर वैशाली पुलिस ने चिपकाया है। एक्ट्रेस का ये मामला बीते साल का है। जिसके खिलाफ अब पुलिस ने सख्ती दिखाई है।
क्या है पूरा मामला?
पूरे मामले की अगर बात करें तो वैशाली के पूर्व विधांयक मुन्ना शुक्ला के घर पिछले साल एक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें अक्षरा सिंह ने भी शिरकत की थी। एक्ट्रेस ने इस कार्यक्रम में स्टेज शो किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया था कि स्टेज शो के दौरान फायरिंग की गई थी। जिसके आधार पर वैशाली पुलिस ने पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, पत्नी अनु शुक्ला, बाडीगार्ड और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।
राजीव गांधी के सभी हत्यारे होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया छोड़ने के आदेश
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में बाकि सभी लोगों ने जमानत ले लही है। लेकिन अक्षरा सिंह ने अभी तक इस मामले के सिलसिले में कोई कदम नहीं उठाया है और न ही जमानत ली है। जिसके चलते गुरुवार को पुलिस अक्षरा के पटना के कंकड़बाग स्थित आवास पर पहुंची और वहां नोटिस चिपकाया। बीते दिनों भी उनका छठ के मौके पर हुआ स्टेज शो विवादों में घिरा था। जहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी और बाद में शो के दौरान भगदड़ भी हो गई थी।