Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर 13 अक्तूबर से खुलेगा, जानें क्या हैं दर्शन के नियम

अक्षरधाम मंदिर

अक्षरधाम मंदिर

देश में जहां एक ओर कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है तो वहीं धीरे-धीरे महामारी की वजह से लगी पाबंदियों को खत्म किया जा रहा है। दिल्ली का विश्व प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी अब खुलने जा रहा है। अक्षरधाम मंदिर 13 अक्टूबर से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा लेकिन कोरोना को देखते हुए कई तरह के निर्देश भी तय किए गए हैं।

कोरोना महामारी को देखते हुए अक्षरधाम मंदिर में केवल शाम 5 बजे से 6:30 बजे के बीच ही सीमित संख्या में लोगों की एंट्री हो पाएगी। इस दौरान जो लोग अंदर रहेंगे वे ही 8 बजे तक भीतर दर्शन कर सकेंगे।

विपक्ष ‘झूठ के झाड’ से ‘सच का पहाड़’ छुपाने की कोशिश में कामयाब नहीं होगा : नक़वी

अक्षरधाम मंदिर में एग्जीबिशन हॉल को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जबकि मंदिर में आने वालों के लिए केवल म्यूजिकल फाउंटेन खुलेगा। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

मंदिर में म्यूजिकल फाउंटेन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में लोगों को बैठाया जाएगा। हालांकि फूड कोर्ट, गार्डन, बुक्स एंड गिफ्ट सेंटर्स लोगों के लिए खुले रहेंगे।

बालों को हाइड्रेट और मुलायम बनाने के लिए शैंपू के बाद यूं लगाए एलोवेरा जेल

अक्षरधाम मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क महनना अनिवार्य होगा यही नहीं गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद ही मंदिर के अंदर एंट्री हो पाएगी।

Exit mobile version