नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म बहादुर राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है। देश में कोरोनावायरस महामारी के फैलने से पहले ही इस हिस्टोरिक फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी थी।
अब बाकी हिस्से की शूटिंग को पूरा करने के लिए वाईआरएफ स्टूडियो कॉम्पलेक्स के अंदर ही एक भव्य सेट तैयार किया गया है, साथ ही कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा से जुड़ी सभी सावधानियों का पूरा ध्यान रखा गया है।
UTI AMC के शेयर आईपीओ मूल्य से 11 % की गिरावट के साथ हुए सूचीबद्ध
एक सोर्स ने बताया कि, ‘अक्षय ने इस महीने की 10 तारीख से शूटिंग शुरू की है और उनके लिए यह शूटिंग शेड्यूल काफी बिजी होने वाला है। सोनू सूद ने भी 10 अक्टूबर से ही शूटिंग की शुरुआत की है। 13 अक्टूबर को मानुषी छिल्लर भी शूटिंग में शामिल होने वाली हैं, जबकि संजय दत्त दिवाली के बाद अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा करेंगे।”
फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि, ‘जी हां, हमने वाईआरएफ स्टूडियो में ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और इस शानदार शूटिंग शेड्यूल को लेकर हमारी पूरी टीम काफी एक्साइटेड है।’ हालांकि, उन्होंने शूटिंग के बारे में और जानकारी नहीं दी।