अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसमें अक्षय के साथ फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल भी हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। इसका ट्रेलर कुछ समय पहले ही जारी किया गया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में ढेर सारे जोक्स और सीक्रेट्स के साथ एक रोलर कोस्टर राइड देखने को मिलेगी।
अक्षय (Akshay Kumar) ने हाल ही में पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में फेमस कार्टून ‘टॉम एंड जेरी’ (Tom & Jerry) को लेकर ऐसी बात कही जो किसी के पच नहीं रही। उन्होंने इसे कॉमेडी नहीं, बल्कि हिंसा बताया। साथ ही अक्षय ने ये भी खुलासा किया वे कई एक्शन सीक्वेंस के लिए इसी कार्टून से प्रेरित होते हैं।
पिंकविला के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ‘खेल खेल में’ की टीम ने बातचीत की। इसी दौरान फरदीन ने ‘टॉम एंड जेरी’ को पसंदीदा कार्टून बताया, लेकिन अक्षय ने कहा, ‘नहीं, नहीं। ‘टॉम एंड जेरी’ कॉमेडी नहीं है, एक्शन है। ये हिंसा है।
मुख्यमंत्री का निर्देश, आगामी 10 वर्षों में 50 फीसद तक बढ़ाएं ग्रॉस एनरोलमेन्ट रेशियो
मैं आपको एक राज बताता हूं। मैंने जितने भी एक्शन किए हैं, उनमें से कई बार मैंने इसे ‘टॉम एंड जेरी’ से लिया है। वो पूरा हेलीकॉप्टर वाला सीन, मैंने ‘टॉम एंड जेरी’ से लिया है। और एक और चीज जिससे मैंने इंस्पिरेशन ली है, वो है नेशनल जियोग्राफिक, जहां आपको बेहतरीन एक्शन देखने को मिलता है। ‘टॉम एंड जेरी’ इनक्रेडिबल है, जिस तरह का एक्शन उसमें है वो फिल्मों में इस्तेमाल हो सकता है।
अक्षय (Akshay Kumar) के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी समय से उनकी फिल्में चल नहीं रही हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘सरफिरा’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई। साल 2022 से उनकी सिर्फ एक फिल्म ‘OMG 2’ हिट रही है।