देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण के इस दौर में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। अब इसी लिस्ट में एक नाम शामिल हुआ है अक्षय कुमार का। बता दे अक्षय काफी समय से लोगों की मदद कर रहे हैं। लेकिन अब बीते रविवार को उन्होंने 3600 डांसर्स के मासिक राशन खर्च के साथ कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य की मदद के लिए हाथ बढ़ाया हैं। आपको बता दें कि यह सभी डांसर्स गणेश आचार्य के फाउंडेशन में रजिस्टर्ड हैं।
एक डांसर ने बताया कि, उन्हें दो विकल्प दिए गए हैं, या तो वे अपने खातों में महीने भर की रकम ले सकते थे या चार लोगों के परिवार के लिए जरूरत का राशन ले सकते थे। वहीं दूसरी तरफ एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में गणेश आचार्य ने बताया, ”अक्षय बहुत ही दयालू हैं।
आते ही छाया खेसारी लाल का नया गाना ‘डोली में न बईठहें’
उन्होंने कहा कल मेरा 50वां जन्मदिन था। उन्होंने मुझसे पूछा कि इस मौके पर मुझे क्या उपहार चाहिए। मैंने उनसे पूछा कि क्या वे 1600 जूनियर कोरियॉग्रफर और बुजुर्ग डांसर्स और 2000 बैकग्राउंड डांसर्स को मंथली राशन देकर मदद कर सकते हैं? वे तुरंत तैयार हो गए। मेरी पत्नी गणेश आचार्य फाउंडेशन के जरिए इस गतिविधि से गहराई से जुड़ी हुई है। वे व्यक्तिगत रूप से पैकिंग और वितरण की देखरेख कर रही हैं, जो सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रवार किया जाता है। जो डांसर्स और कोरियॉग्रफर्स हमारे यहां रजिस्टर्ड हैं वे या तो अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए पैसे ले सकते हैं या फिर छोटे परिवार को खिलाने के लिए एक महीने के जरूरत के सामान से भरा राशन किट ले सकते हैं। फैसला उनका होता है।”