Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय कुमार ने कोरोना काल में गंभीर की संस्था को दिए 1 करोड़ रूपए

Akshay Kumar / Gautam Gambhir

Akshay Kumar / Gautam Gambhir

देशभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। पूरा देश कोरोना की गिरफ्त में है। हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लग चुका है। इस बार फिर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। उन्होंने सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की संस्था को एक करोड़ रुपए सहायता राशि दी है।

कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया ‘एप लॉन्च’

जिसके बाद गंभीर ने ट्वीट में लिखा है, ‘इस समय में हर मदद उम्मीद की एक किरण है। गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया। इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।

सलमान से पहले शाहरुख के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे अपनी फिल्म करेंगे रिलीज

जिसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर ऐसी बात लिख दी कि पढ़ने वाले इमोशनल हो गए. गंभीर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘ये सच में बहुत मुश्किल समय है। मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं. उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समय से बाहर आएंगे। सुरक्षित रहिए।’

 

Exit mobile version