नई दिल्ली| भारत में हाल ही में पॉप्युलर गेम PUBG को बैन किया है और इसी बीच अक्षय कुमार सभी के लिए नया गेम लेकर आए हैं। दरअसल, अक्षय ने हाल ही में एक्शन गेम FAU-G की अनाउंसमेंट की है।
अक्षय ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स FAU-G को पेश करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में जानेंगे। इसके अलावा गेम से जो कमाई होगी उसका 20 प्रतिशत हिस्सा @BharatKeVeer ट्रस्ट में दान किया जाएगा।’
‘रसोड़े में कौन था’ पर बनाया अक्षय कुमार ने मीम, सोशल मीडिया पर वायरल
गेम के बारे में अक्षय कुमार का कहना है, ‘भारत में युवाओं के लिए गेमिंग एंटरटेनमेंट का जरिया है। FAU- G गेम से मुझे उम्मीद है कि हमारे युवा इसे खेलते हुए भारत के सैनिकों के बलिदान के बारे में जानेंगे और शहीदों के परिवार की मदद करेंगे। इसके साथ ही हम सब इस गेम के जरिए पीएम मोदी की मुहीम में अपना सहयोग दे सकते हैं।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गेम अक्टूबर के अंत में लॉन्च हो सकता है।