Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय कुमार ने कोरोना को लेकर कहा- हम कब तक डर में जीते रहेंगे

नई दिल्ली| लॉकडाउन के खुलने के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। कई टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए सेट पर पूरी सावधानी बरती जा रही है। इस बीच अक्षय कुमार भी काम पर लौट चुके हैं। मई में उन्होंने कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक विज्ञापन शूट किया था। पिछले महीने वह 10 दिन में 7 विज्ञापनों की शूटिंग कर चुके हैं।

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- बिहार सरकार को सुशांत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश का नहीं कोई हक

अब अक्षय कुमार इस महीने यूके में अपनी नई फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म रक्षा बंधन का ऐलान किया है। अक्षय कुमार का कहना है कि आखिर हम कब तक कोरोना के डर में जीते रहेंगे।

एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, ”हां, मैं डरा हुआ था, लेकिन कब तक हम डर में रहेंगे। शुरुआत में जब इस महामारी की शुरुआत हुई तब हम इस वायरस के बारे में कम जानते थे कि यह इंसान को कैसे प्रभावित करता है। इसलिए उस समय थोड़ा डर था लेकिन अब समय के साथ हम इसके बारे में ज्यादा जानते हैं और हां, अगर आपका इम्यून सिस्टम अच्छा है तो इसे हराना संभव है। इसलिए मैंने पूरी सावधानी बरतते हुए काम पर लौटने का निर्णय किया।”

बिहार डीजीपी का दावा: सुशांत की मौत के बाद सबूतों से हुई छेड़छाड़

गौरतलब है कि अक्षय ने फिल्म रक्षाबंधन का पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था, ”शायद ही कभी जीवन में कोई ऐसी कहानी सामने आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई से छूती है। मेरे करियर की सबसे तेज रफ्तार से साइन की गई फिल्म। यह फिल्म मैं अपनी प्यारी बहन अलका को समर्पित करता हूं, जिसके साथ मेरा दुनिया में सबसे खास रिश्ता है। मेरी जिंदगी की सबसे स्पेशल फिल्म में से एक देने के लिए शुक्रिया आनंद एल राय।”

Exit mobile version