नई दिल्ली| कोरोना के चलते लंबे ब्रेक के बाद अक्षय कुमार शूटिंग के लिए वापस लौट आए हैं। अक्षय ने यह खुशी ‘अतरंगी रे’ फिल्म के सेट से एक तस्वीर जारी कर जाहिर की है। इस तस्वीर में वह सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। आनंद एल. राय की ओर से निर्देशित इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष मुख्य भूमिकाओं में हैं।
नीतू कपूर और वरुण धवन पाए गए कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा अक्षय कुमार और जीशान अयूब भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म सेट पर वापसी की तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘लाइट्स, कैमरा, ऐक्शन। इन तीन शब्दों को सुनकर जो खुशी मिलती है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू कर दी है। आप लोगों के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।’
इस फिल्म का संगीत एआर रहमान कम्पोज कर रहे हैं। इसके अलावा गीतों को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। सारा अली खान ने भी वही तस्वीर अपने अकाउंट पर साझा की है, जिसे अक्षय ने शेयर किया है। ‘अतरंगी रे अब और रंगीन हो गई है! अक्षय कुमार आपके साथ काम करना खास और रोमांचक है।’ इस फिल्म को बनाने का ऐलान आनंद एल राय ने इससाल की शुरुआत में ही किया था।
मार्च से वाराणसी में इस मूवी की शूटिंग की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते शूटिंग को रोकना पड़ना था। अक्टूबर से टीम ने दोबारा शूटिंग शुरू की है और अब मदुरै में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग हो रही है।