Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये घर बैठे कोरोना टेस्ट करने का बताया उपाय

Akshay Kumar told how to do corona test sitting at home through social media

Akshay Kumar told how to do corona test sitting at home through social media

देशभर में हर कोई कोरोना महामारी से लड़ने की कोशिश कर रहा हैं। इस महामारी की चपेट से कोई बचा नहीं हैं बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी स्टार्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब तक आमिर खान, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा, आर माधवन, परेश रावल, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, बप्पी लहरी, सतीश कौशिक जैसे कई सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस वायरस से अक्षय कुमार भी अछूते नहीं रहे हैं। हालांकि अक्षय कुमार ने जल्द ही इस वायरस को हरा दिया था। अब अभिनेता ना सिर्फ कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं बल्कि उन्होंने घर बैठे कोविड टेस्ट की जानकारी भी दे रहे हैं।

दरअसल अक्षय ने हाल ही में ट्विटर पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेता अक्षय कुमार घर पर रहकर कैसे कोरोना टेस्ट करें इसकी जानकारी दे रहे हैं। वीडियो में अक्षय बता रहे हैं कोरोना से सुरक्षा का पहला उपाय टेस्टिंग है और आप घर पर रहकर भी इसे कर सकते हैं। वीडियो में अक्षय कुमार ने एक कोविड टेस्ट किट की जानकारी दी है जिससे आप कुछ मिनटों के अंदर तुरंत ही कोरोना पॉजिटिव हैं या निगेटिव इसका पता लगा सकते हैं।

अक्षय कुमार फिल्म रक्षाबन्धन में एक नए अंदाज में आएंगे नजर

बता दे अक्षय कुमार का ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। इस जानकारी को शेयर करने के लिए सभी अभिनेता अक्षय को धन्यवाद दे रहे हैं। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब अक्षय किसी विज्ञापन के माध्यम से जनता को जागरुक कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने कुछ टाइम पहले सरकार के लिए भी विज्ञापन की शूटिंग की थी। जिनमें वो कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने का काम करते दिखे थे। अक्षय ने कोरोना सुरक्षा और काम पर लौटने वालों को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के कई तरीके बताए थे।

 

 

Exit mobile version