नई दिल्ली| फिल्म ‘लक्ष्मी’ का नया गाना ‘बमभोले’ रिलीज़ हो चुका है। इसके साथ ही यह गाना चर्चा का विषय भी बन गया है। सोशल मीडिया पर #BamBholle ट्रेंड कर रहा है। हर कोई अक्षय कुमार के डांस, लुक और गाने में उनके हावभाव की तारिफ करता नजर आ रहा है। गाने का सेट काफी भव्य है। अक्षय ने गाने में जिस जोश के साथ डांस किया है, वह काबिले-तारीफ है। करीबन 200 ट्रांसजेंडर्स के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। उनका यह अनोखा अनदेखा अंदाज काफी प्रभावित कर रहा है। इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बोले- हम जा रहे हैं यूएस सुप्रीम कोर्ट
बता दें कि मंगलवार को यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। एक ही दिन में इस गाने को एक करोड़ (10 मिलियन) से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अक्षय कुमार के फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अक्षय की डांस परफॉर्मेंस को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी सितारे इस गाने की प्रशंसा कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, लेखक, अभिनेत्री और नर्तकी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आचार्य महामंडलेश्वर-किन्नर ने ‘बमभोले’ गाने की सराहना की और इस गीत के लिए निर्माताओं का धन्यवाद किया।