Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बेल बॉटम’ की टीम संग एक और फिल्म बनाएंगे अक्षय कुमार

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म के लिए 100 करोड़ फीस मांगी है। मेकर्स भी उन्हें यह रकम देने के लिए तैयार हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, अक्षय फिल्म के लिए 100 करोड़ चार्ज कर सकते हैं।

अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म ‘लक्ष्मी’ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है और कोरोना की वजह से फिल्मों की रिलीज डेट में हुए बदलाव से उनकी कई फिल्में अटक गई हैं। अभी उनकी कई फिल्में तो तैयार हैं और कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

UPSC ने इन मंत्रालयों में की नौकरी की घोषणा, 3 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

अक्षय ने हाल ही फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी की है और अब कहा जा रहा है कि जल्द ही वह ‘बेल बॉटम’ की टीम के साथ एक और फिल्म बनाएंगे। बताया जा रहा है कि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन मुदस्सर अली करेंगे और जैकी भगनानी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

अक्षय कुमार इस पारिवारिक कॉमेडी की कहानी को लेकर खुश हैं। साथ ही फिल्म के फाइनेंशियल ऐंगल को देखकर भी अक्षय कुमार इससे सहमत हो गए हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे हैं।

जबकि, अक्षय कुमार की फीस को हटाकर इस फिल्म का बजट 35 से 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि अक्षय कुमार के लिए यह एक अच्छी बिजनेस डील भी है, क्योंकि फिल्म का शूट भी ज्यादा लंबा नहीं है। शूटिंग मात्र 45 दिन में खत्म हो जाएगी। ऐसे में उन्हें हर दिन के शूट के दो करोड़ रुपये मिलेंगे।

Exit mobile version