नई दिल्ली| सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने का बुधवार (19 अगस्त) को आदेश दिया। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की मॉडल रिया चक्रवर्ती की याचिका ठुकरा दी और कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई ही करेगी।
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई को जांच सौंपी। हमेशा सच की जीत होनी चाहिए।
अक्षरा सिंह ने लगाया मांग में सिंदूर और हाथों में मेहंदी, तो फैन्स पूछा ये सवाल
एकल पीठ ने कहा कि चूंकि इस मामले में मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की थी, इसलिए उसके पास जांच के सीमित अधिकार थे, जबकि बिहार पुलिस ने औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसे सीबीआई को पहले ही सौंपा जा चुका है, इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी ही बॉलीवुड अभिनेता की मौत के रहस्य की जांच करेगी।