Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय तृतीया का दिन इन राशि वालों के लिए बेहद लकी रहेगी, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Akshaya Tritiya

Akshaya Tritiya

पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 10 मई 2024 को मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया के दिन को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं। इसलिए इसे एक सर्व सिद्ध मुहूर्त कहा जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का दिन कुछ राशि वालों के लिए काफी लकी साबित होने वाला है। इस दिन इन राशियों को जमकर लाभ प्राप्त होगा।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में खूब फायदा होगा। करियर में इच्छा अनुसार सफलता भी मिलेगी। नई जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे।

मिथुन राशि

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर कई शुभ योग बन रहे हैं, इसके कारण मिथुन राशि वालों को काफी फायदा होगा। व्यापारियों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे। करियर में तरक्की मिल सकती है। आर्थिक लाभ होगा।

सिंह राशि

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का दिन सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है। कारोबारियों को लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान आप खूब सारा धन कमा सकते हैं। आय में वृद्धि होने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। किसी मित्र के आगमन से आपका मन खुश रहेगा। प्रेम-संबंधों में उत्साह बना रहेगा।

Exit mobile version