मुंबई। फिल्म ‘जीरो’ की विफलता के बाद एकदम से हाशिये पर चले गए निर्देशक आनंद एल राय फिर से कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं। उनकी एक फिल्म ‘अतरंगी रे’ का काम करीब करीब पूरा ही होने वाला है और आनंद ने अपनी अगली फिल्म की कहानी फाइनल कर ली है। जानकारी के मुताबिक आनंद इस बार एक मशहूर खिलाड़ी की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म वह अक्षय कुमार की एक और प्रस्तावित फिल्म ‘रक्षा बंधन’ से पहले शुरू करने वाले हैं।
पता चला है कि आनंद एल राय पिछले कई महीनों से जिस बायोपिक की तैयारी करते रहे हैं, वह फिल्म होगी शतरंज में देश के पहले विश्व विजेता खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की। ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुक आनंद ने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘मुक्काबाज’, ‘मनमर्जियां’, ‘तुंबाड’ जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है।
फिल्म ‘जीरो’ के फ्लॉप होने से उनके समीकरण फिल्म इंडस्ट्री में बिगड़े और पिछले दो साल से वह भी अपने हीरो शाहरुख की तरह शांत ही रहे।
कृष्णा श्रॉफ ने टाइगर के साथ मैचिंग ड्रेस पहने साझा की तस्वीर
उधर, शाहरुख ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक बड़ा प्रोजेक्ट साइन किया है तो आनंद ने अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग करीब करीब पूरी कर ली है। इस फिल्म का काम खत्म होने के बाद आनंद ने विश्वनाथन आनंद की बायोपिक बनाने का फैसला कर लिया है। इसके लिए उन्हें विश्वनाथन की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है।
विश्वनाथन आनंद अपने लगभग तीन दशक लंबे शतरंज के करियर में पांच बार विश्व चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वह देश के शतरंज में पहले ग्रैंड मास्टर भी बने।
विश्वनाथन आनंद ने अपने जीवन में इतनी सफलता अर्जित की है इसलिए उन्हें फिल्म निर्माता और निर्देशकों से उनके जीवन पर फिल्म बनाने के ऑफर पहले भी मिलते रहे। लेकिन, उन्होंने मंजूरी दी तो सिर्फ आनंद एल राय को। दोनों के बीच तमाम बातचीत हो चुकी हैं और हो सकता है कि अगले साल पटकथा पूरी करने के बाद आनंद इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दें।