फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार की सुबह ब्रिटेन से मुंबई वापस पहुंच गए। मां अरुणा की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें यह करना पड़ा है। अभिनेता की मां कुछ दिनों से बीमार हैं और मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल के आईसीयू में हैं। अक्षय कुमार को अपनी मां से बेहद प्यार है और वह इस स्थिति में अपनी मां से दूर रह ही नहीं सकते, तभी उन्होंने अचानक भारत वापस लौटने का फैसला किया।
खो-खो के कोच सुमित भाटिया बेस्ट कोच अवार्ड से सम्मानित
अभिनेता पिछले कुछ हफ्तों से ब्रिटेन में अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग कर रहे थे। अक्षय ने अपने निर्माताओं से कहा है कि वे उन शॉट की शूटिंग जारी रखें जिसमें अभिनेता की मौजूदगी की जरूरत नहीं है। उनका हमेशा से मानना रहा है कि व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद काम जारी रहना चाहिए।