लखनऊ| एकेटीयू ने कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। काउंसलिंग की प्रक्रिया आगामी 19 अक्तूबर से शुरू होगी। काउंसलिंग पांच चरणों में कराई जाएगी। चार चरणों में अभ्यर्थी को कोई सीट न मिलने पर पांचवें चरण में विशेष काउंसलिंग होगी।
खास बात यह है कि काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। 21 नवम्बर से छात्र कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे। हालांकि, कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी या ऑफलाइन इस पर शासन के निर्देशों के हिसाब से बाद में फैसला लिया जाएगा।
पहले चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 19 से 22 अक्तूबर तक किए जाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 20 से 23 अक्तूबर तक कराया जाएगा। विकल्प भरने के लिए 20 से 26 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। 26 अक्तूबर को सीट का आवंटन किया जाएगा। 29 अक्तूबर तक फीस जमा करके अभ्यर्थी अपनी सीट कन्फर्म कर सकेंगे।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने की सोशल मीडिया पर वापसी
दूसरे चरण में 30 अक्तूबर से 8 नवम्बर तक, तीसरे चरण में 9 नवम्बर से काउंसलिंग कराई जाएगी। यूपीएसईई के समन्वय प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि तीसरे चरण की काउंसलिंग में 18 नवम्बर को सीट का आवंटन किया जाएगा। 21 नवम्बर से छात्र संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे।
विशेष काउंसलिंग एक दिसम्बर से : पांचवें और अन्तिम चरण में कुल खाली सीट पर दाखिले के लिए विशेष काउंसलिंग कराई जाएगी। यह काउंसलिंग 1 दिसम्बर से कराई जाएगी। दस्तावेजों का सत्यापन 1 से 3 दिसम्बर तक होंगे और 5 दिसम्बर को सीट आवंटित की जाएगी।