Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AKTU : यूपीएसईई एमसीए में कानपुर के हर्षित ओमर ने किया प्रदेश टॉप

AKTU

एकेटीयू

कानपुर| एमसीए में शहर के हर्षित ओमर ने प्रदेश टॉप किया है। एकेटीयू ने गुरुवार को यूपीएसईई (यूपी स्टेट इंट्रेंस एग्जामिनेशन) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में बीटेक, एमसीए, एमबीए समेत 9 कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा यूपीएसईई में कुल 1.20 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

बीटेक में शहर के ज्ञानेंद्र कुमार की प्रदेश में 15वीं रैंक है। हालांकि ओबीसी कैटेगरी में ज्ञानेंद्र का प्रदेश में दूसरा स्थान है। इस बार टॉप-100 में सिर्फ पांच लड़कियां ही अपना स्थान बना पाई हैं। 20 सितंबर को हुई यूपीएसईई परीक्षा के परिणाम के साथ तकनीकी संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

AKTU ने जारी किए यूपीएसईई के नतीजे, बीटेक में संयम टॉपर

एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि बीफॉर्मा में शहर के अनुराग मिश्रा की प्रदेश में सातवीं रैंक आई है। बीआर्क में विनायक श्रीवास्तव की प्रदेश में चौथी रैंक है। वहीं एसटी कैटेगरी में श्रेया ने प्रदेश में टॉप किया है। एमबीए में शहर के नितिश ने एससी कैटेगरी में टॉप किया है।

एमसीए की टॉप-10 सूची में कानपुर के तीन मेधावी शामिल हैं। धीरज कुकरेजा की तीसरी व शेखर जायसवाल की नौंवी रैंक आई है। बीटेक में शहर के टॉप-5 ज्ञानेंद्र कुमार, अक्षय कुमार वर्मा, प्रथम मित्तल, तुषार भाटिया व आदित्य कुमार द्विवेदी हैं।

Exit mobile version