Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AKTU ने जारी किए UPSEE 2020 के नतीजे, बीटेक में संयम बने टॉपर

UPSEE 2020

UPSEE 2020

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने गुरुवार को राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2020) के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने प्रदेश में टॉप किया है । वाराणसी के आकाश सिंह दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के अजय कुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे हैं।

जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर नतीजे देख सकेंगे ।

एकेटीयू की ओर से यूपीएसईई परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://erp.aktu.ac.in/WebPages/Public/UPSEE/frmPrintUPSEEResult.aspx पर क्लिक करके UPSEE Result 2020 चेक कर सकते हैं। 20 सितंबर को आयोजित परीक्षा में करीब 1.20 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

केएल राहुल बोले-आईपीएल से विराट और एबीडी को कर दिया जाए बैन, बताई ये वजह

बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने प्रदेश में टॉप किया है । वाराणसी के आकाश सिंह दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के अजय कुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे हैं। बी.फार्म पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल प्रथम स्थान पर मुजफ्फरनगर के ही विशेष धनराज राठी दूसरे स्थान जबकि गोरखपुर की ऐश्वर्या गणेश तृतीय स्थान पर रहीं ।

बिहार चुनाव: संजय निरुपम बने स्टार प्रचारक, महाराष्ट्र कांग्रेस को आलाकमान का कड़ा संदेश

बी.आर्क पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में दिल्ली की आयुषी पटवारी प्रथम स्थान पर बरेली की जैशानी उपाध्याय दूसरे पर जबकि मेरठ की पाविनी अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहीं । एमबीएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के गौरव गोविल प्रथम स्थान पर गाजियाबाद के शुभम शर्मा दूसरे स्थान पर जबकि लखनऊ के रमन सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे । एमसीएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में कानपुर के हर्षित ओमर प्रथम स्थान पर लखनऊ के प्रिंस त्रिवेदी दूसरे स्थान पर जबकि कानपुर के धीरज कुकरेजा तृतीय स्थान पर रहे ।

प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी करते हुए परीक्षा का आयोजन करने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रवेश काउंसलिंग का आयोजन 19 अक्तूबर से किया जाएगा।

विवि ने पहली बार यूपी एसईई की वेबसाइट upsee.nic.in के साथ चैट बॉट पर भी परिणाम जारी किया है। चैट बॉट से विद्यार्थियों को उनके मोबाइल पर सीधे परिणाम उपलब्ध कराया गया है। विद्यार्थियों को चैट बॉट पर प्रवेश परीक्षा से लेकर काउंसलिंग तक अपडेट जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

Exit mobile version