Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AKTU : पीएचडी पाठ्यक्रम में द्वितीय फेज की प्रवेश परीक्षा आयोजित

 

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के पीएचडी पाठ्यक्रम के द्वितीय फेज के प्रवेश के लिए शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गई। विश्वविद्यालय के डीन पीजीएसआर प्रो. एमके दत्ता ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रम फेज दो में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी।

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल, 22 से 27 फरवरी तक बर्फबारी अनुमान

उन्होंने बताया कि इसके लिए लगभग 448 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। प्रवेश परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये, जिसमें एक परीक्षा लखनऊ में व दूसरा परीक्षा केंद्र नोएडा में बनाया गया। लखनऊ में बीआईईटी, लखनऊ को एवं नोएडा जेएसएस, नोएडा को परीक्षा केंद्र बनाया गया।

इंग्लैंड पिच का रोना छोड़, अपनी कमियों को सुधारे: नासिर हुसैन

लखनऊ केंद्र पर 313 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 243 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि नोएडा केंद्र पर 135 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 104 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दोनों सेंटर्स पर अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत लगभग 78 प्रतिशित रहा। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की समाप्ति के एक घंटे के अन्दर ही उत्तर कुंजिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गयी है।

Exit mobile version