Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

300 केन्द्रों पर होगी एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षा

लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय बीटेक समेत अन्य कोर्सों के अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा सितम्बर प्रथम सप्ताह में आयोजित कराएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के कॉलेज को ही उनका परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। 15 अगस्त के बाद छात्रों की कक्षाओं का शिड्यूल भी जारी किया जाएगा। इस तरह करीब तीन सौ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इससे पहले तक परीक्षा के लिए एकेटीयू 110 परीक्षा केन्द्र बनाता था।

शनिवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के निदेशकों की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई। इसमें कुलपति ने निदेशकों के साथ परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा की। बैठक में जिन-जिन कॉलेजों में अंतिम वर्ष के छात्र पढ़ रहे हैं। उन कॉलेजों को ही उनका परीक्षा बनाए जाने का निर्णय लिया गया। मौजूदा समय में करीब 300 कॉलेज में 32 हजार से अधिक बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र पढ़ रहे हैं। ऐसे में उनका संस्थान ही उनका परीक्षा केन्द्र होगा।

बैठक में कई कॉलेजों के निदेशकों ने जिस शहर में छात्र रह रहे हैं। उनका परीक्षा केन्द्र वहीं बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इस पर अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं। कई छात्र तो कश्मीर में रहते हैं। उनकी परीक्षा वहां हुई तो कापियां किस तरह से एकेटीयू तक पहुंचेंगी। कॉलेजों ने ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने का विकल्प भी प्रस्तुत किए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा कराना फिलहाल संभव नहीं है। परीक्षा के दौरान बिजली गुल हो गई या फिर इंटरनेट चला गया तो परीक्षा की शुचिता बरकरार नहीं रह पाएगी। इसलिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही कराई जाएगी।

एक दिन में समाप्त होंगे पेपर

एकेटीयू प्रशासन के मुताबिक बीटेक अंतिम वर्ष के तीन थ्योरी पेपर ही होते हैं। इसलिए इस तरह से स्कीम तैयार की जा रही है कि छात्रों के पेपर एक दिन में ही खत्म हो जाए। परीक्षा का आयोजित तीन शिफ्टों में किया जाना है। इसलिए छात्रों के तीनों पेपर एक दिन में हो जाएंगे। हालांकि बैकपेपर व कैरीओवर परीक्षा के लिए उनको अगले दिन आना पड़ेगा।  कैरीओवर के करीब 509 पेपर होना है। लिहाजा कैरीओवर परीक्षा में केन्द्रों पर छात्रों की संख्या बहुत अधिक नहीं होगी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी। एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि बैठक में कॉलेजों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version