गाजा। इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास और इजरायली सेनाओं के बीच जारी सघंर्ष में गाजा (Gaza) पर इजरायली हमले में अल जज़ीरा (Al Jazeera) पत्रकार का परिवार मारा गया है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक कतर स्थित नेटवर्क अल जज़ीरा (Al Jazeera) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसके अरबी भाषा चैनल के गाजा (Gaza) संवाददाता वाएल अल-दहदौह की पत्नी और दो बच्चे गाजा पट्टी में नुसीरत शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में मारे गए।
बयान में कहा गया, “अल जज़ीरा (Al Jazeera) मीडिया नेटवर्क अपने सहयोगी वाएल अल-दहदौह के प्रति इजरायली हवाई हमले में उनके परिवार के सदस्यों की मौत पर अपनी गंभीर संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है।”
“इजरायली कब्जे वाली सेना के अंधाधुंध हमले में उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की दुखद मौत हो गई, जबकि उनका बाकी परिवार मलबे के नीचे दब गया है।”
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास लड़ाकों द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर सीमा पार हमलों के जवाब में इज़राइल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर जबरदस्त हमले किए। इज़राइली अधिकारियों के अनुसार इन हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए और 220 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया और उन्हें वर्तमान में गाजा में रखा गया है।