Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘एक हाथ में शराब तो दूसरे में कबाब’, सरकारी ऑफिस बना अय्याशी का अड्डा

Alcohol Party

Alcohol Party

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकारी पशु चिकित्सा ऑफिस से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई कह रहा है कि सरकारी ऑफिस अब अय्याशी का अड्डा बन कर रह गया है और अधिकारी और कर्मचारियों में कानून का डर खत्म हो गया है। दरअसल अमेठी के भेटुआ पशु चिकित्सालाय में देखने को मिला है कि यहां एक कर्मचारी ऑफिस में अपने साथी के साथ जाम (Alcohol Party) छलका रहा है। पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भेटुआ ब्लाक परिसर में स्थिति पशु चिकित्सल्य का है।

यहां बीती शाम अस्पताल में काम करने वाला कर्मचारी दिनेश कुमार जो कि पैराबेट के पद पर तैनात है। अपने साथी के साथ मिलकर ऑफिस में ही मांस और शराब की पार्टी (Alcohol Party) कर रहा था।

जिसकी सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद हमारी टीम ने मौके पर जो देखा वो शर्मसार करने वाले था। कर्मचारी ऑफिस के अंदर बैठकर ही शराब और मांस खा रहा था। इस पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया गया।

मेज पर सजी मांस की प्लेट

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऑफिस की मेज पर मांस की प्लेट सजी है और कैमरा देखते ही शराब (Alcohol Party) को लोगों ने कुर्सी के नीचे छुपा दिया। बावजूद इसके ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। हद तो तब हो गई जब कैमरा पहुंचने के बाद भी इनकी पार्टी चलती रही। जिसके बाद इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को देने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं लगा।

‘सरल एप’ को डाउनलोड ना करना बीजेपी नेताओं को पड़ सकता है भारी

जब इस पूरे मामले को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी जी बी सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले कार्यवाई की जाएगी, लेकिन सवाल ये है कि समय पर अस्पताल ना खोलने वाले रात में इसे खोलकर बैठे थे, ऐसे में अगर यहां से कोई सामान इधर-उधर होता है तो जिम्मेदार कौन होता। यही नहीं अगर विभाग के कागजों की हेराफेरी होती है तो जिम्मेदार कौन होता?

Exit mobile version