Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराबी पिता की बेटी ने की गला घोंटकर हत्या, अभद्र व्यवहार से थी क्षुब्ध

murder

murder

प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के यकूबपुर गांव में बगीचे की रखवाली करने वाले शराबी अधेड़ की उसकी बेटी ने बुधवार सुबह गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हत्या की वजह बेटी से अभद्र व्यवहार बताया जा रहा है।

झारखण्ड के मूल निवासी बलदेव 55 वर्ष पुत्र सूरजदीन लगभग पन्द्रह वर्ष से उतरांव थाना क्षेत्र के यकूबपुर गांव के बाग में अपने परिवार के साथ रहता था और फल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि उसे शराब पीने की बुरी आदत थी। जिससे वह प्रतिदिन बाजार से शराब पीकर आता था और पत्नी एवं बेटी से गाली गलौज करता था।

जिससे उसकी 14 वर्षीय बेटी पूजा पिता की कारतूत से आजीज आ चुकी थी। प्रतिदिन की भांति बुधवार सुबह बलदेव शराब के नशे में बेटी से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा।

यूपी में कोरोना के 29824 नए मामले, 35 हजार से अधिक मरीज रोगमुक्त

जिससे विवाद हो गया और उसकी बेटी पूजा ने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूजा को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि एक अधेड़ की बुधवार सुबह हत्या किए जाने की सूचना मिली है। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी बेटी को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।

Exit mobile version