दिल्ली में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है। दिन में अंधेरा छाया हुआ है और झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यानी दिल्ली वालों को बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश से गर्मी से तो दिल्ली के लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन इससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ी राज्यों पर भी बारिश (Rain) थमने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ी राज्यों में बारिश पहले ही खूब तबाही मचा चुकी है। अब आगे भी मौसम विभाग की ओर से इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुई तबाही के बाद अब फिर से मौसम विभाग की ओर से राज्य में 2 सितंबर तक बारिश की संभावना है।
इन राज्यों में भी बारिश (Rain) की संभावना
अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 29 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब में कई क्षेत्रों में 30 अगस्त तक स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। 29 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान तेलंगाना में भारी बारिश और अगले 6 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
2 और 3 सितंबर को केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 29 और 30 अगस्त को आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु और केरल में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।