लखनऊ। गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में अभी से अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को कई प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस दल ने डॉग स्क्वायड के साथ सचिवालय, मैट्रो स्टेशन और सिनेमाघरों में चेकिंग की।
बुधवार को गणतंत्र दिवस है। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को कई प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की। पुलिस टीम ने सचिवालय पहुंचकर जगह-जगह चेकिंग की। इस दौरान पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड दल भी साथ था।
पुलिस की एक टीम हजरतगंज साहु सिनेमाघर पहुंंचा। यहां पर घण्टों चेकिंग की गयी। इसके बाद पुलिस टीम हजरतंगज मैट्रो स्टेशन पहुंचा, जहां पर डॉग स्क्वायड के साथ हर जगह चेकिंग करायी गयी।
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर राजधानी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सभी प्रमुख इमारतों के अलावा रेलवे-बस स्टेशन, प्रमुख बाजारों से लेकर मॉल, सिनेमाघरों व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी से लेकर एसीपी को गश्त करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों के अलावा प्रमुख इमारतों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हजरतगंज इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है।
पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट
सूबे के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता बरती जा रही है। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
एडीजी ने बताया कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जोन के एडीजी, रेंज के आईजी व डीआईजी के अलावा सभी जिलों के एसपी व एसएसपी को सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगाह रखी जाए और भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस व रेलवे स्टेशनों से लेकर मॉल-सिनेमाघरों व प्रमुख इमारतों पर लगतार चेकिंग करायी जाए।
यूपी एटीएस को किया गया सक्रिय
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सूबे के कई प्रमुख शहरों में यूपी एटीएस की टीमों को भी सक्रिय किया गया है। राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा के अलावा नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में एटीएस को सक्रिय किया गया है।