Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले की आशंका, बढ़ी सुरक्षा

Alert of attack on jails of Jammu and Kashmir

Alert of attack on jails of Jammu and Kashmir

श्रीनगर। देश की सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम हमले की जांच में जुटी हुई हैं और हमले में शामिल आतंकियों की तलाश जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर की जेलों (Jails) पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। हमले की आशंका को देखते हुए इन जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, पुंछ में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों का ठिकाना खोज निकाल है, जहां से टिफिन में IED बरामद हुए हैं।

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर की जेलों (Jails) पर संभावित आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट में खुफिया इनपुट्स के हवाले से कहा गया कि आतंकी जम्मू में कोट बलवल जेल और श्रीनगर सेंट्रल जेल को निशाना बना सकते हैं। जहां पर बड़े आतंकियों से लेकर स्लीपर सेल के सदस्य तक बंद हैं। ये आतंकियों को लॉजिस्टिक मदद और पनाह देने के साथ-साथ अन्य तरह से सहायता प्रदान करते थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर जेलों (Jails) की सुरक्षा समीक्षा की जा रही है। साथ ही किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि डीजी सीआईएसएफ ने हालात की समीक्षा के लिए श्रीनगर में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की थी। बता दें कि साल 2023 में जम्मू-कश्मीर की जेलों को सीआरपीएफ से लेकर सीआईएसएफ को सौंपा गया था।

सुरक्षा बलों से बचने के लिए नदी में कूदा आतंकियों का मददगार, डूबने से मौत

दूसरी तरफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में पुंछ के सुरनकोट में आतंकियों का ठिकाने का पता चला है। सूत्रों के अनुसार, आतंकियों के ठिकाने से तीन IED बरामद हुए हैं, जोकि टिफिन बॉक्स और 2 लोहे की बाल्टियों में थे।

Exit mobile version