Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में भारी बारिश का अलर्ट, कक्षा 12 तक सभी स्कूल बंद

Heavy Rain

Heavy Rain

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश (Rain) हो रही है। बारिश का सिलसिला आज सोमवार को भी जारी रहा और बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आयीं। जिसको देखते हुए लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार (Lucknow DM Suryapal Gangwar) ने जिले के सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के स्कूलों में 11 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है।

सोमवार को जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी बिजली कड़कने के साथ भारी वर्षा (Heavy Rain) की चेतावनी तथा लखनऊ में विगत कुछ घंटों से खराब मौसम के दृष्टिगत जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के कक्षा-12 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों में आज दिनांक 11.09.2023 ( ग्यारह सितम्बर सन 2023) दिन सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जिसके चलते यूपी के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है। सोमवार को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश (Heavy Rain) के आसार हैं। वहीं, मंगलवार से बारिश में कमी आने की संभावना है, लेकिन पूरे सप्ताह हल्की-फुल्की बारिश अलग-अलग हिस्सों में दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version