Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अलर्ट! कोरोना से हुई मौत में फिर आया उछाल, 24 घंटे में 666 लोगों मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 666 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 53 हजार 708 हो गई है। बड़ी बात ये है कि, 666 मौतों में से 563 मौत सिर्फ केरल में दर्ज की गई हैं। लेकिन मौतों की बड़ी संख्या डराने वाली है। हालांकि नए केसों का आंकड़ा कम होने की वजह से थोड़ी राहत जरूर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 73 हजार 728 है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख 76 हजार 77 रह गई है। देश में अबतक कोरोना से तीन करोड़ 35 लाख 32 हजार 126 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल कोरोना की 68 लाख 48 हजार417 डोज दी गईं। जिसके बाद, देश में अबतक 1,01,30,28,411 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानिए कैसा रहेगा मौसम

आपको बता दें कि, कोरोना के वैश्विक मामले अब बढ़कर 24.19 करोड़ हो गए हैं। वहीं, कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49.2 लाख हो गई है। जबकि अब तक 6.69 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इन आंकड़ों की जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तरफ से साझा की गई है।

चीन में कोरोना फिर से हुआ सक्रिय

कोरोना ने एक बार फिर चीन में दस्तक दी है जिसके बाद सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया, स्कूलों को बंद कर दिया गया है और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। चुनी हुई जगहों पर लॉकडाउन जैसे नियम लागू किए गए हैं। राजधानी पेइचिंग सहित कम से कम पांच प्रांतों में दर्जनों मामले मिलने पर ये कदम उठाए गए हैं।

Exit mobile version