Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छोटे पर्दे पर कपिल को टक्कर देने आ रहे हैं अली और सुगंधा

Ali and Sugandha are coming to compete with Kapil on the small screen

Ali and Sugandha are coming to compete with Kapil on the small screen

छोटे पर्दे का साब्से चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले कुछ महीनों से ऑफ फायर चल रहा है। पर अब एक बार फिर ऑन फायर होने जा रहा है। लेकिन अब ख़बरें हैं कि टीआरपी की रेस में बुरी तरह से पीछे रहने के बाद अब जी टीवी ने अपने शोज मे सुधार करने का कदम उठाया है। बता दे जल्द ही ज़ी टीवी के वीकेंड प्रोग्रामिंग में एक नया कॉमेडी शो लांच होने वाला हैं। जिसका नाम ‘कॉमेडी सर्कस’ (Comedy Circus) रखा गया है। बता दे ये नया शो सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को कड़ी टक्कर दे सकता है। खबरों की माने तो कॉमेडियन कपिल का यह शो जुलाई में वापसी करने वाला है, लेकिन उससे पहले कॉमेडी सर्कस को लांच करने की तैयारी चल रही हैं।

बता दे ‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी की भूमिका निभाने वाले अली असगर (Ali Asgar) और शो की कलाकार रह झूठा Sugandha Mishra ने कॉमेडी सर्कस (Comedy Circus) की टीम के साथ हाथ मिलाया है। अली और सुगंधा के साथ-साथ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे इस शो का हिस्सा बनेंगे। इनमें राजपाल यादव (Rajpal Yadav), बलराज स्याल (Balraj Syal) और गौरव दुबे शो के प्रमुख कॉमेडियंस होंगे।

एक्टर नसीरुद्दीन शाह निकले थे इवनिंग वॉक पर पुलिस ने उन्हें रोका

वहीं, बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), पुनीत पाठक, श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन कॉमेडियंस के साथ जोड़ी बनाकर मंच पर परफॉर्म करेंगे। बता दे कुछ साल पहले सोनी टीवी पर ऑन एयर होने वाले कॉमेडी सर्कस जैसा ही इस शो का फॉर्मेट होगा। शो में एक कॉमेडियन की एक एक्टर के साथ जोड़ी बनाई जाएगी। इस जोड़ी को एक साथ मिलकर अपना एक्ट मंच पर पेश करना होगा। कॉमेडी सर्कस ज़ी टीवी पर 21 जून से लॉन्च होने जा रहा है। यह शो वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ऑन एयर होगा। रात 10:00 बजे का टेलीकास्ट टाइम इस शो

 

Exit mobile version