Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेटी के पैदा होते ही ‘गुड्डू पंडित’ की चमकी किस्मत, हाथ लगा इतना बड़ा प्रोजेक्ट

Ali Fazal

Ali Fazal

वेब सीरीज़ मिर्जापुर के तीनों ही सीजन में गुड्डू पंडित के किरदार के ज़रिए लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले अली फजल (Ali Fazal ) इस वक्त शायद अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा मां बनीं और उन्होंने बेटी को जन्म दिया। अब पता चला है कि अली फजल के हाथ एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। अली फजल (Ali Fazal ) , समांथा रुथ प्रभु के अपोजिट लीड रोल निभाने वाले हैं। इस वेब सीरीज़ का नाम रक्त ब्रह्मंड होगा।

ये सीरीज़ एक पीरियड फैंटेसी ड्रामा होगी। इसे फैमिली मैन वेब सीरीज़ बनाने वाले राज और डीके बनाएंगे और इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे करेंगे। राही अनिल बर्वे वही, निर्देशक हैं, जिन्होंने तुंबाड जैसी फिल्म बनाई थी। तुंबाड एक पीरियड हॉरर फिल्म थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। रक्त ब्रह्मांड में गुड्डू भैया को इस नए रोल में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक शख्स ने राज एंड डीके के नज़रिए को ज़बरदस्त बताया है और कहा कि ये फैंटेसी ड्रामा जॉनरा में एक कदम आगे की चीज़ होगी।

ये सीरीज कितने पार्ट में बनेगी

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अली फजल और समांथा रुथ प्रभु की ये लिमिटेड सीरीज़ 6 पार्ट में बनाई जाएगी। इस सीरीज़ के लिए सभी किरदारों को कास्ट कर लिया गया है। यानी मेकर्स ने सीरीज़ के लिए तमाम तैयारियां कर ली हैं। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया है, “अली (Ali Fazal ) अगस्त के दौरान इस सीरीज़ की शूटिंग करेंगे। इस दौरान वो अपने अलग प्रोजेक्ट पर भी छोटे शेड्यूल में काम करते रहेंगे।”

सोर्स ने साथ ही बताया कि शो के विजन को जानने के बाद ही अली फजल इस सीरीज़ का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस सीरीज़ का जॉनरा और कैरेक्टर ऐसा है, जिसमें पहले अली फजल ने कभी काम नहीं किया है।

अली फजल (Ali Fazal )  इन प्रोजेक्ट में भी दिखेंगे

इन दिनों अली फजल (Ali Fazal )  के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें अनुराग बसु की मोस्ट अवेटेड मेट्रो…इन दिनों भी शामिल है। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंजक त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। ये फिल्म 29 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी।

यूपी में पांच आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

हाल ही में अली (Ali Fazal )  की मिर्जापुर 3 रिलीज़ हुई है। हालांकि सीरीज़ का तीसरा सीजन पहले दो सीजन जितना तारीफ नहीं बटोर पाया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सीरीज को पहले दो सीजन से कम नंबर दिए हैं। हालांकि गुड्डा भैया यानी अली फजल ने इस बार भी अपने रोल से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Exit mobile version