नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अली फजल इन दिनों अपनी पॉप्युलर वेबसीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया। अब अली फजल के हाथ एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है। अली वॉर फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं, जिसका नाम फिलहाल कोडनेम- जॉनी वॉकर रखा गया है।
स्वामी चिन्मयानंद को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, नहीं मिलेगी पीड़िता के बयान की कॉपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग लॉस एंजेलिस में शुरू करेंगे। फिलहाल वह इस फिल्म में काम करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑफ नाइल की रिलीज में देरी हो रही है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते थिएटर्स बंद है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 18 दिसंबर, 2020 को रिलीज हो सकती है।
अली का हॉलीवुड करियर 2015 में रिलीज हुई फास्ट एंड फ्यूरियस 7 से शुरू हुआ था, जिसमें उनका छोटा मगर अहम किरदार था। इसके बाद 2017 में आई फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल के जरिए अली को जूडी डेंच जैसी दिगग्ज एक्ट्रेस के साथ पैरेलल लीड रोल निभाने का मौका मिला था। इसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया।