Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माँ की मौत के बाद नाना के जाने का गम नहीं भुला पा रहे ‘अली फजल’

Ali Fazal

Ali Fazal

ओटीटी प्लेटफॉर्म से अपनी पहचान बनाने वाले अली फजल (Ali Fazal) के ऊपर दुःख की बाढ़ आ गई है। हाल ही में उन्होंने अपनी मां को खो दिया। वे इससे उभर ही रहे थे कि अब उनके नाना का भी निधन हो गया। नाना के दुनिया से अलविदा कहने के बाद अली बेहद दुखी हैं।

टॉस जीतकर CSK ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

अपने नाना के निधन पर उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि उनके लिए उनके नाना उनके पिता की तरह थे। एक्टर ने कहा कि नाना के निधन के बाद वह एक बार फिर से टूट गए हैं। अली फजल (Ali Fazal) नाना के निधन के बाद काफी इमोशनल हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नाना की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे अपनी छांव दी। उन्होंने मुझे साथ रखा, जब मेरे माता-पिता अलग-अलग होकर जिंदगी जी रहे थे। वे बोले जब मेरे पिता कहीं मिडिलईस्ट में थे, तब नाना ही थे, जिन्होंने मुझे प्यार दिया, नानी के साथ।

शिवपाल यादव ने सैफई में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनः चलवाने की उठाई मांग

अली ने आगे लिखा- ‘वह चाहते थे कि मैं उनके अंतिम संस्कार पर कोई जोक सुनाऊं। कोई लतीफा सुना देना, मुझे दुखी लोग पसंद नहीं हैं। इसलिए मैंने उनकी कब्र पर एक छोटी सी चिट छोड़ दी, जिसमें लिखा है ‘Say cheese’ जो कि एक इनसाइड जोक था। लेकिन हां गुस्ताखी माफ’.अली फजल ने आगे कहा, ‘मैं उनकी कुछ तस्वीरें पोस्ट कर रहा हूं।

Exit mobile version