नई दिल्ली| अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके अलावा पायल ने इस मामले में ऋचा चड्ढा का नाम भी लिया था। गर्लफ्रेंड का नाम इस मामले में आने पर अली फजल ने ऋचा के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
अली ने लिखा, ‘मेरे प्यार, तुम वो हो जो महिलाओं के लिए बार-बार खड़ी हुई हो, लेकिन आज तुम्हें इन सब चीजों से गुजरना पड़ रहा है। लेकिन तुम फिर भी हमेशा की तरह मजबूत बनकर आई हो। मेरे पार्टनर…तुम्हारी दयालुता और सहानुभूति कई लोगों को छू गई है। एक बराबरी का समाज बनाने के लिए तुम लड़ी हो। तुमने बहुत हिम्मत दिखाई है।
कंगना रनौत बोलीं- इस लड़के को कोई कुछ क्यों नहीं कहता, इसने चुराया है मेरा दिल
अली ने आगे लिखा, मुझे तुम पर गर्व है क्योंकि मुझे पता है कि तुम जरूरतमंदों की मदद के लिए नहीं रुकोगी, स्पेशयली महिलाओं के लिए जो अपनी आवाज को कई पितृसत्ता व्यवस्था में खो गई हैं।
अली ने आखिर में लिखा, ‘मेरा मानना है कि हर आवाज को सुना जाना चाहिए। मैं असहमति में विश्वास करता हूं, लेकिन मैं सत्य और न्याय की शक्ति में भी विश्वास करता हूं। मैं बोलने के अपने अधिकार का उपयोग करने में विश्वास करता हूं लेकिन पूरी जिम्मेदारी के साथ। मेरा मानना है कि एक समाज के रूप में हमें अपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। मैं यह आज इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि तुम मेरी पार्टनर हो, लेकिन इसलिए क्योंकि तुम जैसे लोग इस वर्ल्ड को बेहतर स्थान बना रहे हो और हमें तुम्हारी जरूरत है। लव यू और हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा।