नई दिल्ली| बिग बॉस-14 में धीरे-धीरे ड्रामे और एंटरटेनमेंट का तड़का लग रहा है। शो में ‘तूफानी सीनियर्स’ हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी शो में दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। वहीं, एक्टर अली गोनी को लगता है कि बिग बॉस में गौहर खान की जगह शहनाज गिल को भेजना चाहिए था। अली का कहना है कि शो में इससे ज्यादा मजा आता।
सुनील शेट्टी ने बताया- नेपोटिज्म में अहान-अथिया का नाम आने पर क्यों होते है परेशान?
अली गोनी ने एक ट्वीट में लिखा- ‘यार गौहर की जगह शहनाज को भेजना चाहिए था। मुझे लगता है कि ज्यादा मजा आता।’ हालांकि अली की इस बात से गौहर खान के फैन्स सहमत नहीं हैं। एक फैन ने अली के ट्वीट के जवाब में लिखा- ‘गौहर बिग बॉस के इतिहास में सबसे बेस्ट विनर हैं। उन्हें हर सीजन में बुलाया जाता है और यह 7वीं बार है। मुझे लगता है कि उन्होंने यह सब कड़ी मेहनत से हासिल किया है। शहनाज को भी ले लेते, मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन यह क्या है कि गौहर की जगह? वह सबसे योग्य हैं।’
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- ‘गौहर का लेवल अलग है। उन्हें इस शो में कोई भी हरा नहीं सकता है। वह शो की विजेता हैं और बिग बॉस भी उनके फैन हैं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘पहली बार मैं अली आपकी बात से सहमत नहीं हूं। शहनाज गिल मेरी फेवरेट हैं, लेकिन मुझे लगता है कि गौहर खान ने घर में शानदार काम किया है। गौहर मेरी फेवरेट नहीं हैं, लेकिन मेकर्स ने उन्हें घर में भेजकर अच्छा काम किया है।’