Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हसीना पारकर के बेटे ने ED को बताई Dawood Ibrahim की लोकेशन

Dawood Ibrahim

मुंबई। कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भतीजे अली शाह पारकर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में बताया कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में रहता है और उसकी पत्नी मेहजबीन त्योहारों के मौके पर भारत में अपने रिश्तेदारों से संपर्क करती है। अली शाह का कहना है कि उनका परिवार दाऊद इब्राहिम के संपर्क में नहीं है।

QUAD में दिखी भारत की शक्ति, पीएम मोदी आगे, बाइडेन समेत अन्य नेता पीछे

प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) मनी लॉड्रिंग मामले में मंत्री नवाब मलिक, दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर, हसीना पारकर के बेटे अली शाह कासकर सहित कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ईडी दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की बिक्री और खरीद से जुड़े मामलों की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है। अली शाह ने ईडी को बताया कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने हसीना पारकर से मिलकर कुर्ला में गोवावाला कंपाउंड की जमीन खरीदी थी।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में 1993 में बम विस्फोट के बाद दाऊद इब्राहिम मुंबई से फरार हो गया था। उसके दुबई और कराची में होने का दावा किया जाता रहा है। अब अली शाह के इस बयान के बाद दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपे होने की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version