नई दिल्ली| आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट का आज बर्थडे है। आलिया ने मां सोनी राजदान के साथ शाहीन का बर्थडे सेलिब्रेट किया। तीनों ने साथ में लंच किया। इसके साथ ही तीनों ने इस खास दिन को ड्रिंक्स के साथ सेलिब्रेट किया। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ड्रिंक्स एंजॉय करते हुए तीनों का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही आलिया ने शाहीन की भी कुछ वीडियोज शेयर किए हैं।
शाहरुख खान ने रिसेप्शन में गौरी को कहा- चलो बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो
कुछ समय पहले ही शाहीन ने डिप्रेशन पर लिखी किताब को लॉन्च किया। इस दौरान शाहीन के साथ पूरा परिवार उनके साथ था। इतना ही नहीं आलिया उस वक्त काफी इमोशनल भी हो गई थीं। आलिया ने कहा था कि उन्हें इस बात की काफी तकलीफ है कि वह बहन होने के बावजूद शाहीन का दर्द नहीं समझ पाईं।
View this post on Instagram
बता दें कि आलिया और शाहीन एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं। दोनों एक-दूसरे को खूब सपोर्ट करते रहते हैं।
View this post on Instagram
आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया पहली बार साथ काम करने वाले हैं। इसके अलावा आलिया फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे।