नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना स्किनकेयर रुटीन शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में आलिया ने फेस पर मास्क लगाया हुआ है। फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘जब मास्क स्किनकेयर हुआ करते थे और लोग दयालु’।
‘कलंक’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। इसमें वह घास में लेटे हुए सेल्फी ले रही हैं। इस फोटो पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने लाइक किया है और कमेंट करते हुए लिखा है- फैब।
अनुपम खेर बोले- दोस्त हम भी थे फिल्म में, हमें भी टैग कर देते
आलिया के दोस्त और नीतू कपूर के साथ उनके फैन्स भी आलिया पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कुछ उनसे स्किनकेयर टिप्स मांग रहे हैं । एक फैन ने लिखा है- आलिया अपना स्किनकेयर रुटीन बताइए। एक अन्य फैन ने लिखा है- आलिया हमने आपको बहुत मिस किया। एक और फैन ने लिखा- 50 मिलियन फॉलोअर्स जल्द ही पूरे होने वाले हैं।
आलिया के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने वाले हैं। यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोग इसपर कमेंट कर चुके हैं।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। इससे पहले आलिया ने रणबीर के जन्मदिन पर केक के साथ उनकी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी।