Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

ranbir alia

रणबीर और आलिया

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने सोमवार को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फैमिली, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं। वहीं, आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में रणबीर कपूर को विश किया।

CBI की जांच के बीच श्वेता की अपील- ‘एकजुट रहो! हमारी एकता ही हमारी ताकत है’

आलिया ने रणवीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उनके सामने केक रखे हुए हैं। आलिया ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे 8’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। इस फोटो को 18 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। आलिया की इस पोस्ट पर फैन्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

रणबीर कपूर ने अपने बर्थडे पर बहन रिद्धिमा और मां नीतू कपूर के साथ टाइम स्पेंड किया। उन्होंने फैमिली के साथ लंच भी किया। इस दौरान की एक फोटो रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बर्थडे लंच, हैप्पी बर्थडे रन्स।’ इसके साथ रिद्धिमा ने पूरे परिवार की फोटोज का एक कोलाज भी शेयर किया, जिसके साथ लिखा, ‘जन्मदिन बहुत मुबारक ऑसमनेस, तुमसे मैं बहुत प्यार करती हूं। मेरे बेबी ब्रदर, 38 और भी शानदार साल।’

Exit mobile version