Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आलिया भट्ट के एयरपोर्ट लुक की कीमत सुन हो जाएंगे हैरान

Alia Bhatt

Alia Bhatt

लाइफस्टाइल डेस्क। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले दिनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। इस दौरान आलिया का कैमोफ्लॉज लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा था। लेकिन आलिया के इस वाइल्ड लुक से ज्यादा खास उनका पिंक लुक है। जिसे आलिया गोवा से लौटते वक्त पहने दिखीं थीं। आलिया के इस लुक की कीमत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे सुन हर किसी का हैरान होना लाजिमी है।

दरअसल, आलिया रणबीर कपूर के साथ गोवा फुटबॉल मैच को सपोर्ट करने गए थे। इस दौरान वहां से लौटते समय कैमरे की नजर में आईं आलिया ने गुलाबी रंग का स्वीटशर्ट और पैंट पहन रखा था। जिसे आलिया ने गुलाबी रंग के जूतों के साथ मैच किया था। जबकि ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कूपर काले रंग के ओवरऑल लुक में थे। वहीं आलिया ने इस राउंड नेक स्वीटशर्ट के साथ गुलाबी रंग का चश्मा बी लगा रखा था। जबकि साथ में कैरी किए स्लिंग बैग की कीमत आपको जरूर हैरत में डाल सकती है।

वैसे आलिया का मोनोक्रोम लुक नया नही है। कुछ दिनों पहले ही गुलाबी रंग के मोनोक्रोम लुक में कटरीना कैफ भी नजर आ चुकी हैं। कटरीना कैफ ने गुलाबी रंग के ट्रैकपैंट के साथ सफेद रंग के स्नीकर पहने थे। वहीं आलिया भी हूबहू बबलगम वाले गुलाबी रंग के मोनोक्रोम लुक में नजर आईं।

वहीं आलिया का ये लुक कीमत के मामले में भी कम नही था। एयरपोर्ट के इस लुक के लिए आलिया ने जिस ब्लैक एंड गोल्डन रंग के हैंडबैग को कैरी किया था। उसकी कीमत किसी को भी हैरान कर सकती है। मशहूर ब्रांड chanel के स्माल ब्वॉय हैंडबैग की कीमत एक वेबसाइट के मुताबिक 6 लाख 81 हजार है। जबकि बबलगम पिंक कलर के प्यूमा के स्वीटशर्ट की कीमत 4500 रुपये तो वहीं ट्रैक पैंट की कीमत 3500 रुपये है। जबकि आलिया के प्यूमा ब्रांड के गुलाबी स्नीकर की कीमत करीब छह हजार रुपये है। जिसे जान आलिया के फैंस भी हैरान है।

Exit mobile version