Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी आलिया ने पत्र लिखकर नवाजुद्दीन से मांगी माफी

Nawazuddin

Nawazuddin

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin) इन दिनों अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में नवाज के साथ एक्ट्रेस नेहा शर्मा नजर आएंगी। अभिनेता नवाजुद्दीन अपनी पत्नी के साथ खराब रिश्ते की वजह से भी चर्चा में रहे हैं। उनकी पत्नी ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। नवाज और उनके परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। अब आलिया सिद्दीकी ने अपने पति नवाजुद्दीन को एक पत्र लिखकर माफी मांगी है।

इससे पहले नवाज (Nawazuddin) ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखते हुए आलिया पर भी आरोप लगाए। दोनों के बीच विवाद इतना गरमा गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया। हालांकि अब नवाज की पत्नी आलिया ने नवाज को खत लिखकर अपनी गलतियों के लिए माफी मांग ली है। आलिया का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर एक लेटर पोस्ट करते हुए आलिया सिद्दीकी ने लिखा, ‘हैलो नवाज… यह खत तुम्हारे नाम है। मैंने कई जगह सुना और पढ़ा है कि जिंदगी चलते रहने का नाम है। हमारे बीच पिछले कुछ महीनों में जो कुछ भी हुआ, मैं उन सब बातों को भुलाकर अपने भगवान पर आस्था रखकर अपनी गलतियों की माफी मांगते हुए, तुम्हारी गलतियों को माफ करते हुए आगे बढ़ना चाहती हूं। भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी।

आलिया ने अपने खत में आगे लिखा, ”आप बहुत अच्छे पिता हैं और उम्मीद करते हैं कि आप भविष्य में अपनी सभी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाएंगे। अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए हरसंभव प्रयास करें। मेरी सारी लड़ाई सिर्फ मेरे बच्चों के लिए थी। उनके चेहरों पर मुस्कान देखकर मेरी चिंता दूर हो गई। नवाज, हमने साथ में लंबा वक्त बिताया है, जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और हर परिस्थिति में जीत हासिल की है। इसलिए मुझे आशा है कि अब आप अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं उन सभी मामलों को वापस ले रही हूं।

सीएम धामी के निर्देश पर मणिपुर से 15 छात्रों की लाने की कार्रवाई तेज

मुझे आपसे आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है और मुझे आपसे कुछ भी उम्मीद नहीं है। मैं अपना घर बेचकर फिल्म के निर्माण के दौरान लिया गया कर्ज चुकाना चाहती हूं। आलिया आगे लिखती हैं, ”मेरी हरकतें मुझे बेहतर भविष्य तय करने में मदद करेंगी। हम एक अच्छे पति और पत्नी नहीं हो सकते हैं लेकिन एक अच्छे माता-पिता की उम्मीद करते हैं।”

Exit mobile version