Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे यूपी के सभी 8 श्रमिक सुरक्षित

Uttarakhand Tunnel Rescue

Uttarakhand Tunnel Rescue

लखनऊ। किसी भी आपदा में अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पूरी संवेदनशीलता से प्रयास करती है। इसका ताजा उदाहरण उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे ( Tunnel Accident) में भी दिखाई दे रहा है। हादसे में फंसे यूपी के श्रमिकों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है। खुशी की बात ये है कि हादसे में फंसे यूपी के सभी 8 श्रमिक सुरक्षित हैं। सीएम योगी (CM Yogi) के प्रयासों से उत्तराखंड सरकार यूपी के सभी लोगों के रेस्क्यू में लगी है और हर जानकारी साझा की जा रही है। वहीं सभी 8 लोगों के परिजनों को रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर यहां हर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

हर जानकारी से कराया गया अवगत

उत्तर प्रदेश के कुल 8 श्रमिकों के हादसे ( Tunnel Accident) में फंसे होने की जानकारी मिली है। इनमें 6 लोग श्रावस्ती से, एक लखीमपुर खीरी से और एक मिर्जापुर से हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 8 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। इनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल द्वारा टनल आपदा में फंसे मजदूरों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई। इसी तरह, लखीमपुर खीरी के तहसीलदार निघासन द्वारा टनल आपदा में फंसे मजदूर के परिवार से मुलाकात कर उन्हें जानकारी प्रदान की गई।

वहीं, मिर्जापुर के आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि तहसीलदार द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया गया है।

Exit mobile version