कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां चल रही हैं। यूपी में 15 जून से घर-घर पर बच्चों की मेडिकल किट पहुंचाने का अभियान शुरू हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोविड मैनेजमेंट के लिए गठित टीम-9 को निर्देश दिया कि इस अभियान की सारी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बारिश का मौसम आ रहा है। इस मौसम में इंसेफेलाइटिस और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा होता है। ऐसे माहौल में बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं।
सीएम योगी ने कहा, बरसात का मौसम शुरू हो गया है। यह समय इंसेफेलाइटिस और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रसार का है। गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन मण्डल के साथ-साथ नेपाल से लगे जिलों में खास सावधानी की जरूरत है। बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी इंतज़ाम किए जाएं। 15 जून से बच्चों के लिए उपयोगी दवाइयों की किट घर-घर भेजे जाने का विशेष अभियान शुरू हो रहा है। इस संबंध में सभी जरूरी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
केंद्र सरकार का बड़ा फ़ैसला, ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
सीएम ने बताया कि अभी औसतन 4 लाख लोगों को हर दिन वैक्सीनेट किया जा रहा है। इस क्षमता को अगले महीने तक 10 से 12 लाख प्रतिदिन तक बढ़ाये जाने की दिशा में काम किया जाने की जरूरत है। टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर की जरूरत होगी, इसलिए वैक्सीनेटर का प्रशिक्षण समय से पूरा किया जाए।
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 4 लाख 61 हजार 412 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। प्रदेश में अब तक 2.25 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इसमें 1.87 करोड़ लोगों ने पहली डोज ली है, जबकि 37 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं।
इस जिले के 106 वर्षीय मंगल प्रसाद होंगे टीकाकरण अभियान के ब्रांड एम्बेसडर
सीएम योगी के मुताबिक, यूपी में कोरोना महामारी का असर कम हुआ है। आज कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9806 रह गई है, जो कि 31 मार्च के पूर्व की स्थिति के समान है। पॉजिटिविटी रेट मात्र 0.2% है, जबकि रिकवरी रेट बेहतर होकर 98.1% हो गया है। बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 524 नए केस आए हैं। इसी दौरान 1,757 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक कुल 16.70 लाख लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।