Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा के नेतृत्व में सभी जातियों का विकास हुआ : संजय निषाद

लखनऊ। निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) कहा कि भाजपा ने पिछड़ों को सम्मान दिया है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों को मिला। इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा-नीत गठबंधन की सत्ता आयी।

डॉ. निषाद ने शनिवार को ताज होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी हर सीट पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जाकर प्रचार किया जिसका परिणाम सबके सामने है। अब हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा हमें सम्मान देगी। हमने छोटे भाई के रूप में काम किया है। जो भी मोदी एवं योगी का फैसला होगा वह स्वीकार्य होगा।

संजय निषाद ने नड्डा से की मुलाक़ात, सीएम योगी भी रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि भाजपा और निषाद पार्टी अलग नहीं है, दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। आरक्षण हमारी प्रमुख मांग है। निषाद समाज को आरक्षण दिलवाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमने भाजपा की हारी हुई सीटों पर जीत कर दिखाया है। हमें आरक्षण चाहिए। मंत्री पद के सवाल पर कहा कि हमें उम्मीद है कि वह निश्चित रूप से छोटे भाई को सम्मान देंगे।

‘सबका साथ सबका विकास’ होना चाहिए, हर आदमी का वोट बराबर : संजय निषाद

उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों दल जब सत्ता में आते थे तो अपनी जातियों के विकास पर ध्यान देते थे, लेकिन भाजपा के नेतृत्व में सभी जातियों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे प्रभु श्रीराम ने निषादराज को गले लगाया था। ठीक उसी तरह मोदी और योगी ने उनको प्यार एवं स्नेह दिया। लोगों ने कहा था कि भाजपा जिसको भी लाती है उसको बढ़ने नहीं देती है। यह बात अफवाह है। भाजपा ने हमको बढ़ाने का काम किया है।

अमित शाह के साथ बैठक में CM योगी के साथ संजय निषाद भी हुए शामिल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

डॉ. निषाद ने बताया कि हमारे छह विधायक हैं। इसके अलावा भाजपा के सिंबल से जीते हैं। ऐसे में अब हमारे पास 11 विधायक हो गए हैं। अपने विधायकों से कहा है कि वह मर्यादित रहकर काम करें। अपने शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान देंगे। भाजपा के साथ मित्रवत संबंध बरकरार रखेंगे।

Exit mobile version