नई दिल्ली| बिग बॉस 14 अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन शो अभी से काफी सुर्खियों में हैं। शो को लेकर रोज नई खबरें आती रहती हैं। अब हाल ही में खबर आई है कि शो में जाने से पहले कंटेस्टेंट्स को क्वारंटाइन पर रहना होगा।
रिया चक्रवर्ती का थ्रोबैक डांस वीडियो हो रहा है वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को कोराना टेस्ट कराना होगा और घर के अंदर आने से पहले क्वारंटाइन में रहना होगा। दरअसल, कंटेस्टेंट्स को प्रीमियर डेट से पहले अलग-अलग जगहों पर रखा जाएगा जिसका मतलब कंटेस्टेंट्स को 20 या 21 सितंबर से क्वारंटाइन पर रहना होगा। सभी शो के प्रीमियर तक क्वारंटाइन पर रहेंगे।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 14 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। सामान्य तौर पर शो का प्रीमियर एपिसोड एक दिन पहले एडवांस में शूट किया जाता है ताकि कंटेस्टेंट्स की पहनचान छुपाकर रखी जा सके। लेकिन इस बार प्रीमियर एपिसोड तीन दिन शूट किया जाएगा।
सुशांत सिंह राजपूत केस में उठ रहे नए सवाल, FD को लेकर ये बात आई सामने
वहीं हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलमान खान बिग बॉस-14 के पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर हैं। बिग बॉस-14 के लिए उन्हें 250 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए जा रहे हैं।