उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार बरसात से पहले सभी बंधों के मरम्मत कार्य को पूरा करायेगी।
जिले के कर्नलगंज व तरबगंज तहसील क्षेत्रों में घाघरा व सरयू नदियों पर बंधों की मरम्मत कार्य व प्रशासनिक तैयारियो का जायजा लेने आये श्री सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि पिछली सरकारों द्वारा बंधों मे किये गये धंधे के कारण बिगड़े एलाइनमेंट को सुरक्षात्मक कार्यक्रम कराकर ठीक करने में प्रदेश सरकार जुटी है । उन्होनें कहा कि प्रदेश के कुल 42 जिले बाढ़ से प्रभावित होते है लेकिन पिछले साल योगी सरकार की दूरदर्शिता व पारदर्शी तैयारियों के कारण प्रदेश के किसी बाढ़ ग्रस्त इलाके में एक भी जनहानि नहीं हुई ।
उन्होने कहा कि प्रदेश में बह रही सभी नदियों मे प्रकृति के प्रकोप से आने वाली बाढ़ से जनहानि, पशुहानि, पशुहानि व भूप्लावन से बचाव के दृष्टिगत समय से बरसात से पूर्व बंधों पर मरम्मत कार्य पूरी लग्न व मेहनत से कराया जा रहा है । प्रकृति से लड़ना असंभव है लेकिन प्राकृतिक आपदा से राहत व बचाव के लिये सभी प्रभावित जिलों मे की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा वे स्वयं मौके पर पहुंचकर कर रहे है।
124 साल की ‘बड़ी दादी’ को दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
मंत्री ने कहा कि जहां पूर्ववर्ती गैरभाजपा सरकारों के कार्यकाल में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से जहां पन्द्रह लाख हेक्टेयर जमीन प्रभावित होती थी वर्तमान सरकार के अथक प्रयासों से मात्र 1200 हेक्टेयर रह गयी ।