पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वर्तमान में केन्द्रीय पर्यटन योजनाओं के अन्तर्गत किए जाने वाले सभी विकास कार्यों में तेजी लाया जाये। अयोध्या को विश्व स्तरीय नगर के रूप में स्थापित किए जाने हेतु हर संभव प्रयास करना है।
मंत्री डॉ नीलकंठ ने आज लखनऊ के पर्यटन निदेशालय में बैठक लेते हुए कहा कि अयोध्या में नवीन योजनाओं का विवरण उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। इन योजनाओं से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगें। जिससे उनके आर्थिक एवं सामाजिक स्तर का उन्नयन हो सकेगा। इसके साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को स्तरीय पर्यटक सुविधायें प्राप्त हो सकेगी और उनका पर्यटन-अनुभव बेहतर हो सकेगा।
UP TET को आजीवन वैधता प्रदान करने की योगी सरकार ने दी मंजूरी
उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मे अयोध्या का विश्व के सर्वोच्च पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के रूप मे सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में पधारने वाले पर्यटकों, श्रृद्धालुओं को विश्वस्तरी सुविधा देने का प्रयास हो रहा है। अयोध्या परिक्षेत्र में आने वाले सभी मन्दिरों की सूची तैयार कर अयोध्या के समेकित विकास में उन्हें जोड़ लिया जाएगा। जिससे प्रत्येक मन्दिर का आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्व बताया जा सके।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रमुख पौराणिक कुण्डों भरत कुण्ड, सूर्यकुण्ड, हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड, सीताकुण्ड, अग्नि कुण्ड, खुर्ज कुण्ड, गणेश कुण्ड, दशरथ कुण्ड के सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। अयोध्या में पंचक्रोसी एवं चौदहकोसी परिक्रमा पथों का पर्यटन विकास का कार्य हो रहा है।
फेक वीडियो, न्यूज़ के प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटें : योगी
बैठक में मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, दीपक कुमार, प्रमुख सचिव आवास सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी और अयोध्या के मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी मौजूद रहे।