उत्तर प्रदेश में फिलहाल सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं और कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है।
राज्य के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 13.4 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.8 मिमी के सापेक्ष 172 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून से अब तक 274.1 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 282.5 मिमी के सापेक्ष 97 प्रतिशत है।
इस जिले के 10 बच्चों को मिला मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में चयन का स्वीकृति पत्र
उन्होंने बताया कि शारदा नदी पलियांकला लखीमपुरखीरी में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 37 टीमें तैनाती की गयी है, 294 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 177 मेडिकल टीमें लगायी गयी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 3675 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 11,701 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 330 बाढ़ शरणालय तथा 605 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है।
यूपी में आए कोरोना के 53 नए केस, कुल 1028 एक्टिव मामले : अमित मोहन
प्रदेश में 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 15 अब तक कुल 200 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। इस दौरान 1316 पशुओं को टीकाकरण की संख्या तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 96504 है।