Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सभी तटबंध सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं : प्रसाद

ranveer prasad

ranveer prasad

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 0.7 मि0मी0 वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 3.6 मि.मी. के सापेक्ष 19 प्रतिशत है।

इस प्रकार प्रदेश में 1 जून से अब तक 127.8 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 49.5 के सापेक्ष 258 प्रतिशत है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 33 टीमें तैनाती की गयी है, 48 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 60 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा 150 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

योगी सरकार किसानों की हितैषी : सूर्य प्रताप शाही

श्री प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटों में 120 फूड पैकेट वितरित किए गये। अब तक कुल 4941 फूड पैकेट वितरित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि गंगा नदी-कचला ब्रिज बदायूँ में, शारदा नदी-पलियाकला लखीमपुर खीरी में, घाघरा नदी-तुर्तीपार बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है।

प्रदेश में 288 बाढ़ शरणालय तथा 343 बाढ़ चैकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 6 अब तक कुल 28 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 955 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 18,750 है।

 

Exit mobile version