Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KXIP के हारने और KKR के जीतने पर बदले सभी समीकरण

kkr vs rajasthan

कोलकाता नाइट राइडर्स

नई दिल्ली| यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इस दिन दो टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। चेन्नई सुपर किंग्स का सफर तो कुछ दिन पहले ही खत्म हो गया है लेकिन रविवार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाले टीमों में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का भी नाम जुड़ गया। दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई ने केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को धूमिल करते हुए नौ विकेट से एकतरफा अंदाज में मात दी।

दिनेश कार्तिक ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा बेन स्टोक्स का ‘Stunning’ कैच

दिन के दूसरे मुकाबले में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हराया। अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है जबकि अन्य तीन स्थानों के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग है।

इसमें से दिल्ली और बैंगलोर में से किसी एक टीम का टॉप दो टीमों में रहना निश्चित है। इनमें से जो भी टीम हारेगी वो तीसरे या चौथे नंबर के लिए अगर-मगर के फेर में फंस जाएगी।

Exit mobile version